This one one of the poems very close to my heart.....i have always feared to put my such poems on the blog......donno what people would feel and think...dont know what made me write this....please excuse me if something doesnt fit...this is a very long poem...very sry fr that ,but couldnt have written in less than this......read only if u r patient........
जब दूर नीले आसमान में,सूरज कहीं छुपता सा लगता है ,
जब ठंडी हवा ,धीमें धीमें ,कानों में गुदगुदी कर जाती है ,
जब उड़ती चीड़िया की हलचल ,फूलों के रंग कुछ पराये से लगते हैं,
तब ठंडी साँसों में जान भरतीउसकी याद चली आती है ,
मैं कमरे की दीवारों को देखता ,कुछ यादें समेटता हूँ ,
आँखों के परदे पर ,उन्हीं हसीं लम्हों को फ़िर फ़िर देखता हूँ ,
खुद से अनजान मैं ,न जाने कब तक यूं ही सोचता हूँ ,
खीलते होठों की हँसी ,आखों की नमी दोनों को रोकता हूँ
मेरी इस बेबसी से अनजान है वह ,सब जान के भी नादान है वह ,
जब सब्र का बाँध टूटता है ,तो वह आँसू बन आती है ,
बेबस मैं रह जाता हूँ ,जब उसकी याद चली आती है ,
समय फिसला जाता है ,बाहर अँधेरा छाता है ,
पर मैं यादों की रोशनी में ,कहीं खोया सा रह जाता हूँ ,
बहुत कुछ सोचता हूँ ,पर कुछ न कह पाता हूँ ,
काश मेरे दील की बात ,आँखों से समझ जाती वो ,
मेरे अधूरे सपनों को ,पूरा कर जाती वो ,
फिर मेरे दील को ,इन शब्दों का सहारा न होता ,
कश्ती में तुम साथ होती ,तो मैं भटका किनारा न होता ,
खुद से गद्दार बन मैं ,बहुत रीत से भूलता हूँ उसे ,
वो तो चली गयी ,पर जालीम यादें नहीं जाती हैं
लाख कोशिश करूँ ,पर उसकी याद चली आती हैं ,
दोस्त कमरे मैं झाँक ,मुझे पत्थर सा बेजान पाते है ,
कोई खाने को बुलाते है ,कोई खेलने बुलाते है ,
पर मैं खुद से मजबूर ,खुद में कुछ खोया सा पाता हूँ ,
ग़म के घाव पर हँसी की चादर बिछाए बहाने बनाता हूँ ,
मेरी कीस्मत है की ,वो जान नहीं पाती क्या बात है ,
क्यों बाहर पूनम की रोशनी है ,मेरे दील में काली रात है ?
वो मुझे दुनीया को ख़ुशी का मुखौटा दिखाना सिखाती है ,
फ़िर हँसी को सीसाकीयों मैं बदल उसकी याद चली आती है ,
सोचता हूँ ,क्यों ये दर्द मैंने ही पाल रखा है
शाम से सुबह तक का सफर ,क्यों गम में काट रखा है ,
हाँ ,गलती मेरी थी ,मैं उसे कुछ कह न पाया ,
पर उस छोटी ग़लती का ,इतना बड़ा साया???
कब तक ,आखीर कब तक ,यूँ ही यादों से लड़ता रहूँगा ,
यूँ ही कमरे की दीवार पर ,उन्हें समेट ,सड़ता रहूँगा ,
रह रह कर वह फिर हसीं सपने दिखाती है ,
और मैं लाचार रह जाता हूँ , जब उसकी याद चली आती है ,
अब तो लगता है दीवारों का दृश्य भी धूमील सा हो गया है ,
साँसों की सीसकीयाँ बन ,धड़कन से मिल गया है ,
अब ज़्यादा देर और नहीं खुली रहेंगी ये पलकें ,
दम भी घुटना शुरू हो गया है हलके हलके ,
पर फीर भी न जाने ,क्यों एक आस बाकी है ,
एक बार ,सिर्फ एक बार,तुम्हें देखने की प्यास बाकी है .
मैंने तो रिश्ता तुमसे जोड़ा था , तुम्हारी यादों से नहीं ,
वफादारी भी तुम्हीं से निभाई थी तुम्हारे वादों से नहीं
तुम आओगी जरूर ,ऐसा वीश्वास है मेरा ,
साँसों के चलते आओ ,या सफ़ेद चादर तान लेने के बाद ,ये चुनाव है तेरा
और ये जो तुम्हारी बचपन से आदत है,हमेशा देर से आने की
और फिर देर हो जाने के मुझे हज़ार बहाने बताने की ,
अब देर हुई तो बहाने किसे सुनाओगी?
कयोंकी तुम मुझे फूल लीये इंतजार करता नही , इंतजार का शहीद पाओगी .
और हाँ ,अगर तुम अब भी सोचती हो की नखरे देख तुम्हारे मैं मान जाऊंगा
आंखों के आँसू और मुह पर "माफ़ी " के जज्बात पहचान जाऊंगा ,
तो तुम शायद आज भी सही हो ,
हाँ हाँ ,शायद तुम आज भी मजबूत हो मेरी कमजोरी के आगे ,
कयोंकी मेरी डोर तो आज भी पक्की है कच्चे हैं तुम्हारे ही धागे ,
सो जाऊंगा ,हाँ हमशा के लीये सो जाऊंगा ,
खो जाऊंगा,इन्हीं यादों मैं कहीं खो जाऊंगा ,
पर तुम आना जरूर ,भले ,हमेशा की तरह देर से ,
ठंडे हो चुके हांथों को थाम ,कानों मैं कुछ कह जाना जरूर पयार से
वैसे चाहो तो भीगे आंखों को अपनी चुन्नी से पोछ जाना
इस एहसान की कीमत नहीं जानेगा ये ज़माना
कयोंकी मैं ऊपर आसमानों में खड़ा भी तुम्हारा इंतजार करता रहूंगा ,
तन तो धरती पर छोड़ जाऊंगा ,पर यादों से बार बार मरता रहूंगा .
और हाँ मेरे सीने से लिपटा तुम्हारा रुमाल अब तुम ले जाना ,
कयोंकी अब बहुत देर हो गयी,नहीं चाहीए अब मुझे कोई मीलने का बहाना ,
तुम्हारी यादों में मैंने कुछ चीत्र भी बनाए थे तुम्हारे मगर ,
मेरी चीता के साथ जला देना ,बहुत एहसान होगा ,जला सको अगर ,
और हाँ ,तुम्हारी चीट्ठीयां भी फाड़ लेना दीवार से .
कहीं कोई पढ़ न ले उन्हें ,भरोसा उठ जाएगा दुनीया का पयार से
जीनदगी भर जो यादें तद्पाती रही अब वही आराम दिलाती हैं ,
जीवन तो क्या ,मृत्युद्वर तक उसकी याद चली आती है .
ऊपर लीखी हुई मेरी ही कवीता को पढ़ कर मेरे दिल में ये कुछ शब्द आ रहे हैं,
" अब अगर आओ तो जाने के लीये मत आना,
सीर्फ एहसान जताने के लीये मत आना,
मुझसे मिलने की नहीं अगर तुम्हें चाहत कोई,
तो please सीर्फ रस्में ,नीभाने के लिए मत आना”